झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर की मेहनत रंग लाई

अर्फोडेबल हाउसिंग सोसायटी में 55 लोगों को मिली फ्लेट्र्स की चाबी

झुंझुनू, जिला कलक्टर रवि जैन की एक और पहल जिले वासियों के लिए शुक्रवार को नई सौगात लेकर आई। 8 माह से भी कम समय में जिले के मुख्यिा ने एक के बाद एक जिलेवासियाें के लिए नये कार्य किये हैं। शुक्रवार को एक और ऎतिहासिक कार्य शहर के मंड्रेला रोड स्थित अर्फोडेबल हाउसिंग सोसायटी से प्रारम्भ हुआ। मौका था यहां के 55 लोगों को उनके फ्लेटर्स की सुपुर्दगी देने का। इस योजना में 1536 फ्लेट्र्स बनने है, जिनमें से 80 फ्लेट्र्स तैयार किये जा चुके है। शुक्रवार को उन 55 लोगों को फ्लेट्र्स की चाबी सौपी गई, जिन्होंने अपनी सम्पूर्ण राशि जमा करवा दी है। अन्य लोग अपनी बकाया राशि जमा करवाकर पेजेशन ले सकते हैं। जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि शहर के नजदीक इतना बड़ा प्रोजेक्ट वाकई शहर वासियों के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जब वे इस जगह का निरीक्षण करने आये तब उन्हें लगा कि वाकई में इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से यहां लोगों को फायदा मिलेगा। जब इस प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त की गई तो बैंक एवं कम्पनी के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित किया और कई सालों से बंद पडे इस कार्य को पूरा करवाकर लोगों को राहत देने की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी।
सभापति सुदेश अहलावत ने कहा कि लम्बे समय से लम्बित इस प्रोजेक्ट में काफी लोगों की धन राशि ब्लॉक हो चुकी थी, काफि विरोध और आंदोलन भी हुये। मगर कोई समाधान नहीं हो पाया। जिला कलक्टर रवि जैन की सकारात्मक सोच एवं उनकी कार्यशैली से लोगों को यह तौहफा मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने बकाया पैसे जमा करवाकर अपने फ्लेट्र्स का पजेशन ले लेवें। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रामनिवास कुमावत, मो. अली खोखर, इकबाल खोखर, महेन्द्र गोटेवाला, ईशाक भाटी, हेतराम, अभिषेक जांगिड, विशाल मील, उमर कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button