झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस. एस. मोदी विद्या विहार झुंझुनूं में चल रहे समर कैंप का रंगारंग समापन समारोह

एस. एस. मोदी विद्या विहार में 20 दिन से चल रहे समर कैंप का रंगारंग समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि परमपूज्य अर्जुनदास महाराज थे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्जुनदासजी महाराज, राजकुमार मोरवाल, मनीष अग्रवाल व प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी ने भगवान गणेश व माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। अतिथि के स्वागत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ। मनीष अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि बच्चों ने समर कैंप में चित्रकला, पेंटिंग, हस्तशिल्प, गायन, डांसिंग, स्केटिंग आदि चीजों का प्रशिक्षण लिया है और अपनी प्रतिभा को भरपूर निखारा है। छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देते हुए जमकर ठुमके लगाए और अपनी प्रतिभा से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सिद्धार्थ, गर्वित, हर्षित, काशिका, दीक्षांत व दक्ष ने तबला,हारमोनियम व गिटार पर शानदार प्रस्तुतियॉं देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा बनाई गयी पेंटिंग,चित्रकला,हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगाई गयी जिसे सबने खूब सराहा। स्केटिंग पर नृत्य करते हुए बच्चों ने संतुलन जीवन का आधार बताया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों की कला को खूब सराहा और कहा कि सीखी हुई चीज का निरंतर अभ्यास करें। बच्चों को रूचि के अनुसार कैरियर चुनने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें। बदलते समय के साथ बदलाव जरुरी है लेकिन बच्चों में अच्छे संस्कार डालना न भूलें। गलती पर उन्हें डाँटना भी जरुरी है। शांत जीवन जीने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में संयम जरुरी है। शांत जीवन जीने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में संयम जरुरी है। समर कैंप में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button