राजस्थान में अलग ही पहचान बना रहा गांव कंचनपुर
कोरोना से लडने के लिए उठा रहा बड़े कदम
ग्राम पंचायत ने गांव को किया पूरी तरह लॉक
गांव के मुख्य द्वारों पर आने जाने वालों से हो रही है पूछताछ
कारण बताकर ही जाने दे रहे है आगे
श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] निकटवर्ती गांव कंचनपुर कोरोना से लडने के लिए पूरे राजस्थान में अलग पहचान बना हुआ है। गांव के सरपंच सुनील जांगिड़ ने बताया कि ग्रामपंचायत कोराना से लडने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है। पंचायत द्वारा संपूर्ण गांव को सेनेटाइज करवाकर बाहरी व्यक्तियों के गांव में घुसने पर पाबंदी लगा दी है। गांव के मुख्य द्वारो पर पंचायत की तरफ से दो युवकों को लगाकर गांव में आने जाने वाले लोगो से कारण पूछकर की आगे जाने दे रहे है। पंचायत की तरफ से स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है।गांव में आवश्यक श्रेणी की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित कर दिया गया है तथा अन्य सभी दुकानों को पूर्णतया बंद कर दिया गया है। सरपंच ने बताया कि सभी नियमो का पालन करवाया जा रहा है तथा इसमें ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया है।