गायत्री ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा
बुहाना [सुरेंद्र डैला ] केकेसी अकेडमी परिसर में गायत्री ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा कौशल मेला एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 60 दिव्यांगों का रोजगार के लिये प्लेसमेंट एजेंसियों के द्वारा रोजगार के लिये पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुहाना एसडीएम जयसिंह थे। अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह तंवर ने की। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र तिवाड़ी, सतीश शर्मा, अनिल कुमार यादव व योगेश कुमार जांगिड़ थे। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल याजना में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले 20 महिला दिव्यांगों को एक एक सिलाई मशीन व 40 दिव्यांगों को एक एक पंखा दिया गया। सभी दिव्यांगों को बैग व स्टेशनरी बांटी गई। सेंटर संचालक राजेश कुमार जांगिड़ व नाथूराम ने बताया कि जो दिव्यांग स्वरोजगार करना चाहते है उन्हें सिलाई मशीने दी गई एवं जो दिव्यांग जाॅब करना चाहते है, उन्हें गुड़गांव की कम्पनी में रोजगार के लिये पंजीकरण करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यवीर रांगेय ने किया।