अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

पति-पत्नी ने पहले दिन लगाई तालाक की गुहार लेकिन दूसरे ही दिन पत्नी चली फिर से साजन के द्वार

पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सोहनलाल शर्मा ने की समझाइश

झुंझुनूं, यहां झुंझुनूं स्थित पारविारिक न्यायालय में प्रथम दिवस आपसी सहमती से विवाह विच्छेद की याचिका पति-पत्नी ने मिलकर पेश की तथा दूसरे दिन यानि शनिवार को जब पति-पत्नी न्यायालय में उपस्थित हुये तो पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सोहनलाल शर्मा ने पति-पत्नी को भविष्य के बारे में आगाह किया तथा सम्बन्ध विच्छेद होने से होने वाले दुष्परिणाम, सामाजिक स्थिति, दोनो के भविष्य आदि के बारे में चेम्बर में बैठकर समझाईश की तो दोनो पति-पत्नी ने सहमति से विवाह विच्छेद की याचिका वापस ले ली और न्यायालय परिसर से ही पत्नी अपने पति के साथ ससुराल बख्तावरपुरा के लिये रवाना हो गयी। दोनो का विवाह 19 नवम्बर 2017 को हुआ था तथा अपसी मन मुटाव के चलते पत्नी 2 फरवरी 2018 से अपने पीहर ग्राम बनगोठड़ी में रह रही थी। दोनो पक्षो के मन मुटाव के चलते बाद में दोनो पक्षो ने आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक न्यायालय में विवाह विच्छेद की याचिक पेश की थी। कुल मिलाकर दोनो ने अपने भविष्य को देखते हुये अपनी याचिक वापस ले ली और पत्नी खुशी-खुशी अपने साजन के घर के लिये रवाना हो गयी।

Related Articles

Back to top button