शिकायत के बाद भी नहीं बदला क्षतिग्रस्त पोल
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) रतनगढ़ के वार्ड संख्या 25 में मंगलवार की रात ओमजी चौक के पास क्षतिग्रस्त बिजली का पोल टूटकर गिर गया। बिजली पोल गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, वहीं दो युवकों के मामूली चोटें आई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। वार्ड में संचालित दुकान पर बिजली पोल गिरने से बवाल मच गया, जो दो घंटे बाद शांत हुआ। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना के अनुसार वार्ड संख्या 25 में पूर्व पार्षद भवानीशंकर महर्षि के घर में दुकान बनी हुई है, जिसे उनका पुत्र जयप्रकाश संचालित करता है। उक्त दुकान के सामने बिजली का पोल लगा हुआ था, जो क्षतिग्रस्त था। बीती रात हल्की बारिश के दौरान पोल टूटकर दुकान पर गिर गया। पोल गिरने से दुकान के आगे चौकी पर बैठे पूर्व पार्षद के छोटे भाई पुरुषोत्तम महर्षि के पैर में चोट आ गई, वहीं जयप्रकाश व एक अन्य युवक के मामूली चोटें आई। घायल को निजी साधन से अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा घटना की जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को सूचना दी। पार्षद जयप्रकाश चोटिया ने बताया कि उक्त पोल क्षतिग्रस्त था तथा इसे बदलने की मांग की जा रही थी। चार दिन पूर्व डिस्कॉम के अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया था, लेकिन पोल नहीं बदलने से उक्त हादसा घटित हो गया। हादसे के बाद वार्ड के लोग लामबद्ध हो गए तथा डिस्कॉम के प्रति विरोध जताया। सूचना के करीब दो घंटे बाद जेईएन उज्ज्वल मीणा मौके पर पहुंचे, तो लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया ने बीच-बचाव कर लोगों को शांत किया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वार्ड के लोगों के आक्रोश को देखते हुए जेईएन ने घायल व्यक्ति के उपचार की राशि नियमानुसार डिस्कॉम द्वारा वहन करने, उक्त स्थान पर दो नए बिजली पोल लगाने तथा कुछ मकानों से सट्टे बिजली तारों की समस्या से निजात दिलवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर माहौल शांत हुआ। इस दौरान दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।