ताजा खबरसीकर

लाडो की निकाली बिंदोरी बेटियों को शिक्षित बनाकर आत्मनिर्भर बनाने का किया आह्वान

बेटी बेटा में भेदभाव को खत्म करने का दिया संदेश

दांतारामगढ़ (नरेश कुमावत) कस्बे के शिश्यू गांव में एक पिता ने अपनी दो लाडो की शादी से पूर्व घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकालकर बेटी बेटा में भेदभाव को खत्म करने का संदेश दिया और अहान किया कि हर पिता अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दे। हनुमान यादव ने बताया पूर्व सरपंच गोकुल देवी व पिता समाजसेवी सुरेश यादव ने अपनी बेटी डॉ सुनीता व डॉ ममता को घोड़ी पर बैठाकर गांव के प्रमुख मार्गो से गाजे बाजे के साथ बिंदोरी निकाली। बेटी को घोड़ी पर बैठे देख गांव के लोग उमड़ पड़े। इस दौरान सुरेश यादव ने ग्राम वासियों को कहा कि सभी अपने बेटियों को शिक्षित बनाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान सुनीता व ममता ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका सहयोग किया और आज वह एमबीबीएस की पूरी पढ़ाई करके डॉक्टर बनने के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button