झुंझुनूताजा खबर

अरूण कुमार दाधिच दिव्यांग रत्न 2019 के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

उम्मीद हेल्पलाइन फाऊँडेशन जयपुर द्वारा

झुंझुनू , जिले के गिडानीया गांव के अरूण कुमार दाधिच को जयपुर में उम्मीद हेल्पलाइन फाऊँडेशन जयपुर द्वारा दिव्यांग रत्न 2019 के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। पूरे भारत में अलग अलग राज्यों से 51 दिव्यांग व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें राजस्थान के झुंझुनूं जिले के अरूण कुमार दाधिच को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री निशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहीत, वर्तमान निदेशक निशक्तजन आयोग जयपुर आई ए एस वीरेन्द्र सिंह बकावत,पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सरा्फ, उम्मीद हेल्पलाइन फाऊँडेशन के अध्यक्ष उतम जैन ने यह अवार्ड प्रदान किया। अरूण दाधिच को यह अवार्ड दिवयांगजन के लिये उत्कर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिये दिया गया। अरूण दाधिच जिले में परमहंस दिव्यांग सेवा समिती चिडावा संगठन से दिव्यांगजन के लिये कार्य कर रहे हैं। समिती के संयोजक रमेश गाडीया गाडीया ब्रदर्स ने अरूण दाधिच को बधाई दी। उनके नेतृत्व में कल संगठन के पदाधिकारी देवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष , संदीप धनंखड कोषाध्यक्ष, अनिल राव जयपुर अवार्ड लेने पहुंचे। परमहंस दिव्यांग सेवा समिती चिडावा के सचिव अरूण दाधिच के सम्मानीत होने पर समिती के पदाधिकारियों ने बधाई दी। संगठन ने राज्य में अलग पहचान बनाई है। अरूण दाधिच ने जिले में राज्य स्तरीय स्पेशल ऑलम्पिक भारत में गोल्ड मेडल एवं नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले को अलग पहचान दिलाई है।

Related Articles

Back to top button