चुरूताजा खबर

सतर्कता एवं एहतियात से निदान संभव – सिहाग

नि:शुल्क मिर्गी रोग निदान शिविर का किया अवलोकन

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को जिले के रतनगर नगरपालिका में त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित 341 वें निःशुल्क मिर्गी निदान शिविर का अवलोकन किया | इस अवसर पर जिला कलक्टर सिहाग ने कहा कि मिर्गी रोगियों के अंदर जागरूकता पैदा करने से प्रचलित भ्रांतिया दूर की जा सकती है। जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मिर्गी रोग से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने से मिर्गी रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मिर्गी रोगी सतर्कता रखते हुए एहतियात बरतने से पूर्णतया स्वस्थ हो सकते है | जिला कलक्टर ने डॉ. सुरेका को पिछले 24 साल से निःशुल्क मिर्गी रोगियों के लिये काम करने के लिए साधुवाद दिया।

मुख्य न्यूरोफिजिशियन डॉ. आर. के. सुरेका ने बताया कि फरवरी माह में विश्व मिर्गी दिवस मनाया जाता है। उसी तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से मिर्गी रोग के प्रति जानकारी तथा कैम्प में 562 मरीजों का इलाज कर माह की दवाई निःशुल्क वितरित की गई । उन्होंने बताया कि पिछले 28 वर्षो से प्रतिमाह के पहले मंगलवार को निःशुल्क मिर्गी निदान शिविर का आयोजन किया जाता है | इस बार उनके संस्थान “एपिलेप्सी केयर एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन” की थीम “मिर्गी रोग का इलाज किया एवं बचा जा सकता है” पर आधारित है| मिर्गी रोग के कारणों एवं एहतियात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इलाज लेने एवं पूर्ण सावधानी बरतने पर मिर्गी रोग से बचा जा सकता है |

पोस्टर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन , विजेताओं को किया पुरस्कृत
जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान विश्व मिर्गी दिवस के तत्वावधान में आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम एवं पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा पेन्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मिर्गी रोगियों एवं विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कैम्प में डॉ. रोहित सुरेका, डॉ. रक्षित सुरेका, डॉ. जयसिंह, डॉ. अभिनव सरीन, डॉ. एफएचगौरी, ताजु खान आदि ने सहयोग किया ।

Related Articles

Back to top button