झुंझुनूताजा खबर

लापरवाह पंप चालक पर होगी कार्रवाई

सीईओ रामनिवास जाट द्वारा दिये गये थे निर्देश

झुंझुनूं, पंचायती राज विभाग ने सन 2015 में जनता जल योजनाओं के पम्प चालकों द्वारा पेयजल जनसंख्या के अनुपात से अधिक समय तक मोटर चलाकर बिजली का खर्च अधिक करने की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिये जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा माह में 1000 वाट से ज्यादा विद्युत खर्च उपभोक्ताओं से वसूल करने के निर्देश दिये थे। जिले में 80 से अधिक गांवों में पम्प चालकों द्वारा 12 घंटे से भी ज्यादा मोटर चलाई जाकर 2000 वाट प्रति माह से भी ज्यादा खर्च किया जा रहा है। इन गांवों में जलदाय विभाग के नलकूपों से भी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन से अधिक पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सीईओ जाट के अनुसार जिले में समस्या पेयजल की कमी की नही है, अपितु असमान वितरण की है। जिसके लिए पंप चालक कार्मिक की लापरवाही है।

Related Articles

Back to top button