झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पूजा सैनी, उज्ज्वला लमोरिया एवं विजय शेखावत ने हासिल की यूजीसी नेट में सफलता

विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित

झुंझुनू, विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पिलानी पालिका क्षेत्र की वार्ड नं 26 की निवासी कुमारी पूजा सैनी का भूगोल विषय में चयन किया गया है। पूजा सैनी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा जमुनाधर सैनी व भूगोल विषय के अध्यापक स्व.विरेन्द्र वर्मा को दिया। पूजा सैनी वर्तमान में पिलानी स्थित शादीलाल कटारिया बीएड महाविधालय की छात्रा है। पूजा सैनी ने इस परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है। इससे पूर्व इन्होने अपनी विद्यालय शिक्षा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी से पूर्ण की है। पूजा सैनी के पिता राधेश्याम सैनी वर्तमान में बिरला स्कूल पिलानी में लेखा कार्यालय में कार्यरत है। इसी क्रम में बिरला स्कूल पिलानी में कार्यरत बजरंग सिंह शेखावत के पुत्र विजय सिंह शेखावत का भी यूजीसी नेट परीक्षा में सहायक व्याख्यता में चयनित हुये है। विजय सिंह शेखावत ने परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।इन्होने इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों व गुरूजनों को दिया। इसी क्रम में पिलानी के निकटवर्ती गांव दोबड़ा की उज्ज्वला लमोरिया ने यूजीसी नेट में सहायक प्रोफेसर पद के लिए सफलता प्राप्त की है।उज्ज्वला लमोरिया ने लॉ विषय में मिली इस सफलता का श्रेय माता उर्मिला लमोरिया व पिता मानसिंह लमोरिया तथा टीचर्स को दिया। इससे पहले उज्ज्वला की छोटी बहिन लविना लमोरिया ने 2019 में पीजी सांईस विषय में शेखावाटी यूनिवर्सिटी टॉप किया था। लमोरिया को सफलता मिलने पर गांववासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

Related Articles

Back to top button