चुरूताजा खबरशिक्षा

अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पहले दिन नौनिहालों में नजर आया उत्साह

घांघू में खुला महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय

चूरू, राज्य सरकार की विशेष पहल पर घांघू ग्राम पंचायत पर खुले महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बुधवार को विधिवत कक्षाएं प्रारंभ हुईं। स्कूल के पहले ही दिन स्कूल के बालकों में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस खान, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा ने विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें प्रदान कीं। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट यूनुस खान ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शैक्षणिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। गांवों में अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों की कल्पना ही करना असंभव था लेकिन आज गांव-गांव में ये स्कूल खोले जा रहे हैं। आज अभिभावकों के सामने इतने विकल्प खुले हैं, यह एक बेहतर स्थिति है।

सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के विकास का असली मूलमंत्र शिक्षा ही है। शैक्षणिक संस्थाओं की गुणवत्ता हमारे बेहतर भविष्य की नींव रखेगी। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में राज्य सरकार ने अद्भुत काम किया है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में आज लॉटरी से प्रवेश हो रहे हैं, यह अपने आप में इन विद्यालयों की सफलता का प्रतीक है। सरकार के इस नवाचार को लोगों का जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया।

प्रधानाचार्य राजेंद्र मीणा ने विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं से अवगत करवाया और सहयोग का अनुरोध किया, जिस पर सभी ने समन्वित प्रयास कर संसाधन जुटाने पर बल दिया और यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रामनिवास, मनीष भार्गव, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, राजकुमार बरड़, अशोक झाझड़िया, ईश्वर राम बरड़ सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button