
प्रभारी अधिकारी (विकास) एसीईओ हरीराम चौहान ने बताया
चूरू, केन्द्र सरकार एवं राज्य द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गतलाभार्थियों के ई-केवाईसी करवाए जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है। प्रभारी अधिकारी (विकास) एसीईओ हरीराम चौहान ने बताया कि ई-केवाईसी न करवाये जाने पर लाभार्थी कृषक को आगामी किश्त का भुगतान देय नहीं होगा। इसलिए लाभार्थी किसान 31 दिसम्बर 2022 तक पीएम किसान या सीएसी सेन्टर या पीएम किसान पोर्टल से अपनी ई-केवाईसी करवाया जाना सुनिश्चित करें। भारत सरकार द्वारा जारी की जाने वाली आगामी किश्त के लाभ हेतु कृषकों के बैंक खाते आधार से लिंक होना अनिवार्य है, जिसके लिए समस्त लाभार्थियों को संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर आधार को बैंक खाते से लिंक करवाने और बैंक खाते में डीबीटी के लिए इनेबल करवाने के लिए कहा गया गया है ताकि सरकार द्वारा जारी किश्त कृषक के आधार जुड़े खाते में हस्तान्तरित हो सके।