झुंझुनूताजा खबर

सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब, युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

झुंझुनू, ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से सैनिक सुभाष चंद्र नेहरा का देहांत हो गया था। सैनिक की पार्थिव देह आज सुबह झुंझुनू पहुंची तो आसपास के गांवों के युवाओं ने बाइक और गाड़ियों से झुंझुनू से खतेहपुरा तक तिरंगा यात्रा निकाली l सुभाष अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारों से आसपास का माहौल गूंज उठा l जैसे ही सैनिक की पार्थिव देह घर पहुंची तो सारा माहौल गमगीन हो गया l एक साल पहले ही सुभाष के पिता बजरंग लाल नेहरा का भी हृदय गति रुकने से निधन हो गया था l 15 मार्च 2003 को सिकंदराबाद सेंटर में भर्ती हुए सुभाष वर्तमान में हिसार में पोस्टेड थे l शाहिद के दो बेटे और एक बेटी है l शाहिद की पत्नी का नाम मीरा देवी है l शाहिद को पुष्प चक्र अर्पित करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी,भाजपा नेता बबलू चौधरी, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह ,सरपंच दिलीप मीणा, कृष्ण गावड़िया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किसान नेहरा, चनाना सरपंच चरण सिंह शाहिद अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button