चुरूताजा खबरपरेशानी

सड़क के घटिया निर्माण के चलते ट्रक का फंसा टायर

हालही में एलएंडटी कंपनी के द्वारा बनाई गई थी रोड

बस स्टैंड से स्टेशन तक हुआ था गत दिनों सीवरेज कार्य

कार्य के बाद किया था उक्त मार्ग पर सड़क का निर्माण

जोधपुर से पट्टियां भरकर आए ट्रक का फंस गया चक्का

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] लएंडटी द्वारा सीवरेज कार्य के दौरान किए गए घटिया निर्माण का उस समय हुआ, जब जोधपुर से पट्टियां भरकर रतनगढ़ आए ट्रक के टायर सड़क में धंस गए। ट्रक फंस जाने से करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। ट्रक को खाली कर उसे बाहर निकाला गया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो पाया। मामले के अनुसार गत दिनों एलएंडटी कंपनी ने बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक सीवरेज का कार्य कर उक्त मार्ग पर पाइप लाइन डाली थी। मुख्य मार्ग होने के कारण उक्त स्थान पर शीघ्र ही सड़क का निर्माण भी कर दिया। लेकिन बनाई गई सड़क की गुणवत्ता पर कंपनी ने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और बस स्टैंड के बाहर तिराहे पर पट्टियों से भरे एक ट्रक के टायर सड़क में धंस गए। गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। उक्त स्थान से रोडवेज, लोक परिवहन एवं निजी बसें निकलती है तथा इस सड़क पर दो बड़ी निजी स्कूल, जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन जैसे मुख्य संस्थान भी है। ऐसे में कंपनी द्वारा बरती गई लापरवाही भारी पड़ सकती थी। उल्लेखनीय रहे कि एलएंडटी कंपनी द्वारा क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से कार्य कर रही है और जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन है। ऐसे में खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button