Posted inताजा खबर

Airtel Sasta Plan: Airlet ने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका! अपना सबसे सस्ता प्लान किया बंद, अब नंबर चालू रखने के लिए इतने का करना होगा रिचार्ज

Airtel Recharge Plan: अगर आपके पास भी एयरटेल कि सिम है और आप भी ैटेल के सस्ते प्लान का फायदा उठा रहे है तो बता दे कि कम्पनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि Airtel ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से 189 रुपये वाला वॉइस-ओनली प्लान हटा दिया है। जिस रिचार्ज प्लान का यूजर्स सबसे ज्यादा फायदा उठाते थे अब उस प्लान का आपको लाभ नहीं मिलने वाला है। इस प्लान में केवल अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता था और डेटा सुविधा नहीं थी। अब यूजर्स को नंबर एक्टिव रखने के लिए कम से कम 199 रुपये वाला प्लान चुनना होगा। जो कहीं ना कहीं ुजेर्स के लिए एक बड़ा झटका है।

Airtel ने इस बदलाव से यह संकेत दिया है कि वह अब डेटा-सेंट्रिक योजनाओं को बढ़ावा दे रही है। भारतीय टेलीकॉम बाजार में वॉइस-ओनली प्लान की मांग कम है। कंपनी अब एंट्री लेवल प्लान में डेटा और डिजिटल बेनेफिट्स भी जोड़ रही है।

सिर्फ कॉलिंग वाले यूजर्स पर प्रभाव Airtel Recharge Plan


189 रुपये वाले प्लान को सीनियर सिटीजन और डेटा की जरूरत न रखने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया था। प्लान हटने के बाद, सिर्फ कॉलिंग करने वाले यूजर्स को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

 ⁠
199 रुपये वाला नया प्लान Airtel Recharge Plan


Airtel ने 199 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह अब कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बन गया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 28 दिन के लिए 2GB डेटा मिलेगा।