Posted inताजा खबर

ठंड के मौसम में अपनी CAR में CNG गैस भरवाते समय ना करेंगे गलतियां, वरना हो सकते है गंभीर परिणाम

Car Care Tips: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में सीएनजी गाड़ियों के विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है। खासकर ठंड के मौसम में सीएनजी गैस भरवाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है वरना आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। अगर आपके पास सीएनजी गाड़ी है या फिर आप नई सीएनजी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो ठंड के मौसम में इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

इंजन को बंद रखें और बाहर नहीं निकले

गाड़ी में सीएनजी गैस भरवाते समय सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी गाड़ी का इंजन बंद है और कार में कोई बैठा नहीं है। हमेशा इंजन बंद करके गाड़ी से बाहर निकले।

टैंक को पूरी तरह से खाली नहीं होने दे

सर्दियों में यह सलाह दी जाती है कि आप अपनी गाड़ी के सीएनजी टैंक को हमेशा भरे रखें और कभी भी उसे खाली नहीं होने दे। अगर आपका टैंक खाली हो जाएगा तो आपके फ्यूल पंप को नुकसान होगा।

लीकेज की जांच करें

ठंड के मौसम में रबर और प्लास्टिक के हिस्सों में से कूदना जाती है जिससे सीएनजी किट या टैंक में लीकेज की संभावना बढ़ जाती है। लीकेज पर ध्यान दे वरना आपके साथ दुर्घटना हो सकता है।