Posted inताजा खबर

Haryana: हरियाणा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, डबल मर्डर कर भागे बदमाश को लगी गोली; दो अन्य साथी भी घायल

Haryana News : हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा के रोहतक के गांव बलियाना में रंजिशन पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी संजय और उसके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आईएमटी एरिया में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें संजय के पैर में गोली लग गई।

अन्य दो आरोपियों को भी चोटें लगी हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों को काबू करके इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया। पुलिस अब तीनों से पूछताछ करेगी।Haryana News

7 नवंबर को गांव में ही की थी हत्या

बता दें कि गांव बलियाना निवासी धर्मबीर और उनके बेटे दीपक की 7 नवंबर को गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान दीपक अपने दोस्तों के साथ चौकीदार की बैठक में था, जबकि धर्मबीर घर पर ही अपने छोटे भाई के साथ मौजूद था।

आरोपी पहले चौकीदार की बैठक में पहुंचे, जहां दीपक से उसके पिता का नाम पूछकर छाती में गोली मार दी। उसके बाद घर आकर धर्मबीर को गोली मारी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस को मिली आरोपियों की सुचना

रोहतक पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि बलियाणा में डबल मर्डर मामले में 3 आरोपी आईएमटी एरिया में घूम रहे है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। मगर, आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी संजय के पैर में गोली लगी। वहीं उसके साथी वीरेंद्र और रोहित के पैर में भी चोट लगी है।Haryana News

ग्रामीणों ने बताया कि 2023 में सचिन उर्फ सागर ने किरयाणा दुकानदार जगबीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से जगबीर के परिवार और उसके भाइयों को हत्या के आरोपी सचिन के भाई दीपक और पिता धर्मबीर लगातार धमकी दे रहे थे। जगबीर की हत्या के बाद परिवार के लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया था, जिसके कारण उन्हें गांव छोड़ना पड़ा।Haryana News

जगबीर की हत्या के मामले में जेल में बंद सचिन उर्फ सागर ने श्मशान घाट में अपने भाई दीपक और पिता धर्मबीर की चिता देखकर धमकी दी है कि ऐसा बदला लूंगा कि पूरा गांव देखता रह जाएगा। सचिन की इस धमकी के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि, धर्मबीर के घर ताला लगा हुआ है और ग्रामीण भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन दबी जुबान में भय जाहिर किया है। डबल मर्डर के बाद रंजिश बढ़ने की आशंका भी है।Haryana News