Posted inताजा खबर

Post Office की इन 7 स्कीम में निवेश कर बन सकते हैं मालामाल, बैंकों की FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Post Office 7 Schemes: हर व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचाना चाहता है। कई ऐसे लोग हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और सरकारी स्कीम में ही पैसा लगाना चाहते हैं। आप अगर सरकारी स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं और अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के शानदार स्कीम्स में पैसा लगाकर काफी अच्छा रिटर्न का सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और इन स्कीम्स पर 7% से अधिक का ब्याज मिलता है। तो आईए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की 7 ऐसी स्कीम के बारे में जहां पैसा लगाकर आप काफी अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश कर बन सकते हैं मालामाल

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट सरकार की ए स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसपर अभी के समय में 7.7 परसेंट का ब्याज मिलता है और ब्याज कंपाउंड होकर बढ़ता रहता है। अगर कोई ₹10000 निवेश करता है तो 5 साल बाद यह रकम 14490 रुपए पहुंच जाएगी और सबसे बड़ी बात है कि इसमें एक गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस पर डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स छूट भी मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बेहद शानदार योजना है जो बच्चियों के लिए बनाया गया है। इस पर आपको 8.2% का ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में निवेश कर बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है जिसमें फिलहाल 7.5 परसेंट का सालाना ब्याज मिलता है और ब्याज कंपाउंड होता है तो और भी ज्यादा बढ़ जाता है। 9 साल 7 महीने आप इसमें निवेश कर सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

महिला सामान सेविंग सर्टिफिकेट केवल महिलाओं और लड़की के नाम से खुलने वाली विशेष स्मॉल सेविंग स्कीम है।इसमें 2 साल के लिए तय अवधि पर निवेश किया जाता है और इसपर 7.5% सलाना का आकर्षक ब्याज मिलता है। यह महिलाओं के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खासकर रिटायर्ड लोगों के लिए तैयार किया गया है।इस पर 8.2% का सालाना ब्याज मिलता है।इसमें निवेश कर आपको रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी मौज में काट सकते हैं।

मंथली सेविंग स्कीम

मंथली सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम है जिसमें 7.4 परसेंट का ब्याज मिलता है और इसमें पैसा लगाने के बाद आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।