झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी यूनिवर्सिटी की ओर से चुडैला में लगाया विधिक चेतना शिविर

झुंझुनू, जेजेटी विश्वविद्यालय के विधि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत चुड़ैला में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को साइबर अपराधों से सजग रहने के लिए व उससे निपटने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चुड़ैला के सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें। श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने आमजन में जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट इंजी बालकिशन टीबड़ेवाला और एकेडेमिक हेड डॉ राम दर्शन फोगाट ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी विधि विभाग के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित सभी जनों को कानून के अधिकारों के बारे में बताया डॉ विजय माला ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में आए अतिथियों को डॉ धर्मेन्द्र और यूसुफ अली ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर स्वागत किया। मंच संचालन डॉ विनोद कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ इकराम कुरैशी, डॉ पुनिता मिश्रा, आरती कुमावत, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button