चुरूताजा खबर

कोरोना जागरुकता अभियान के तहत पेटिंग से संदेश देने वाले बच्चों को किया सम्मानित

कलक्टर नायक ने देखी एक-एक बच्चे की बनाई पेंटिंग

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि कोरोना महामारी से उपजे संकट का यह समय बच्चों में रचनात्मक अभिवृद्धि के लिए अच्छा समय साबित हो सकता है, बशर्ते वे इसमें मिल रहे समय को अपनी रूचि के अनुसार सृजनात्मकता में लगाएं। उन्होंने कहा कि नई चीजें सीखने के लिए यह बहुत अच्छा समय है। जिला कलक्टर आज गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोरोना जागरुकता अभियान के तहत पेटिंग बनाकर कर कोरोना बचाव का संदेश देने वाले बच्चों को सम्मानित करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने सम्मानित होने वाले एक-एक बच्चे की पेंटिंग को देखा और उसके बारे में बच्चों से सवाल किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन-जागरुकता बहुत कारगर हथियार है और यदि बच्चे समाज में किसी संदेश को प्रवाहित करेंगे तो निश्चित तौर पर यह प्रभावी साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे मॉस्क लगाकर आमजन को मॉस्क लगाने की प्रेरणा देते हैं तो लोगों को दो गज दूरी रखने के बारे में भी जागरूक कर सकते हैं। सेल्फ हाईजीन को लेकर आज का अभ्यास पूरी जिंदगी बच्चों के सुस्वास्थ्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। जीवन में कोरोना बचाव के नियमों का पालन कर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को भी बच्चे समझाइश कर सकते हैं। जिला कलक्टर ने बच्चों को सरल अंदाज में कोविड महामारी से बचाव के बारे में समझाया और साधारण फ्लू व कोविड-19 के बीच के अंतर को भी सामान्य भाषा में बच्चों को बताया कि कोविड -19 किस तरह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर कमजोर बनाता है तथा इससे बचाव के लिये किस तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करना है तथा परिवार के अन्य सदस्योें व अन्य लोगों से भी पालन करवाना है। उन्होंने बच्चों की ओर से तैयार की गई पेटिंग को जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा व बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बच्चों को कोरोना जागरुकता संदेश दिया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, आईईसी कॉर्डिनेटर रतन सिंह, यूपीएचसी प्रभारी डॉ. इमरान गौरी, एनसीडी के समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा, हनुमान शर्मा, एनटीसीपी के राजेश शर्मा, आशा सुपरवाइजर गजेन्द्र चौहान, मधु स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे। जिला कलक्टर संदेश नायक ने प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सभी बच्चों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जुबिया, फैसल, अपसरा गौरी, मेहताब हुसैन, शालीन गौरी, शानूल गौरी, वैभव कुमार सर्वा, आफरीन, सौम्या राक्सिया, प्राची सैनी, गरिमा सैनी, चाखी स्वामी, भाविका, विपिन प्रजापत, रिजवान, खुशी शर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, शिवांश, पुनीत शर्मा, जितेश शर्मा, दानिया, सोफिया व आतीफ शामिल थे। बच्चों ने घर पर रहे सुरक्षित रहे, सेनेटाईजर से बार-बार हाथ धोने, कोरोना से बचाव के लिये दूरी का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button