अपराधझुंझुनूताजा खबर

एटीएम तोड़ने की घटना का 7 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

नवलगढ़ पुलिस ने नागौर से किया बापर्दा गिरफ्तार

झुंझुनू, नवलगढ़ कस्बे में 2015 में एटीएम तोड़ने की घटना के 7 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने नागौर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। झुंझुनू पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा जिले में गंभीर किस्म की पुरानी वारदातों के खुलासे के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा थाना अधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में 7 वर्ष से फरार चल रहे एसबीबीजे बैंक के एटीएम को तोड़ने के आरोपी को नागौर से गिरफ्तार किया गया है। नवलगढ़ स्थित एसबीबीजे बैंक एटीएम रोडवेज बस स्टैंड नवलगढ़ के सिक्योरिटी गार्ड राजेंद्र ने 2015 में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी कि रात को 2:30 बजे उसे 4 लोगों ने चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और एटीएम तोड़ने का प्रयास किया जिस दौरान पुलिस आ गई तो दो आरोपी राहुल और मुकेश को पकड़ लिया व दो आरोपी फरार हो गए। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया पूर्व में तीन आरोपी जगदीश उर्फ ज्वाला ओम प्रकाश उर्फ कालू गणपत राम को गिरफ्तार करके पेश किया जा चुका था लेकिन आरोपी रामकुमार निवासी लांबा जिला नागौर फरार चल रहा था। नवलगढ़ थाना अधिकारी ने टीम का गठन किया इस टीम ने आरोपी की तलाश हेतु साक्ष्य जुटाते हुए मुखबिरों की सहायता से सूचना मिलने पर कंचन उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम को नागौर रवाना किया। टीम के द्वारा नागौर पहुंचकर दबिश दी गई। आरोपी और रेड के दौरान पुलिस की भनक लगते ही आरोपी ने पैदल ही दौड़ने लगा जिस पर पुलिस ने 4 किलोमीटर तक पैदल आरोपी को पीछा करके दबोच लिया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिस पर आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने पुलिस टीम को सफलता के लिए बधाई देते हुए विभागीय स्तर पर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button