झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा 6 मार्च को निकालेगी विरोध रैली

झुंझुनू के गांधी पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक

झुंझुनू, अखिल भारतीय किसान महासभा ने घोषणा की है कि आगामी 6 मार्च को प्रदेश सरकार के विरोध में रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली गांधी पार्क से शुरू होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचेगी वहां पर सभा का आयोजन किया जाएगा और पुरजोर तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी जाएंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए रामचंद्र कुलहरी ने बताया कि अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर दिया जा रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि बिजली की बढ़ाई गई दरों को वापस लेने, कृषि कनेक्शनों में सब्सिडी बंद करने के विरोध तथा वीसीआर के नाम पर किसानों से की जा रही लूट, साथ ही मनमाने तरीके से कृषि कनेक्शनों के बढ़ाए जा रहे लोड और 6 घंटे घोषित बिजली भी किसानों को पूरी नहीं दी जा रही इन सभी के विरोध में यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। यदि 6 मार्च की विरोध रैली के बाद भी ध्यान नहीं दिया जाता है तो अखिल भारतीय किसान महासभा पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेगी। अखिल भारतीय किसान महासभा के रामचंद्र कुल्हरी ने बताया कि एक तरफ तो दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस घोषणा करती है कि बिजली फ्री देगी वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जहां पर बिजली की दरें लगातार बढ़ाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button