झुंझुनूताजा खबर

मनरेगा को लेकर अपडेट – अब ट्रोल फ्री नंबरों पर ही दर्ज होगी कार्य की मांग

महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत शिकायतों एवं रोजगार की मांग दर्ज किए जाने हेतु


झुंझुनूं, महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत शिकायतों एवं रोजगार की मांग दर्ज किए जाने हेतु संचालित एकीकृत टोल फ्री नंबर के द्वारा कार्य की मांग दर्ज कराएं जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि नरेगा योजना के क्रियान्वयन संबंधित जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु एकीकृत कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 है, कॉल सेंटर की सुविधा प्रात: 8:00 बजे से साय 8:00 बजे तक उपलब्ध करवाई गई है व महात्मा गांधी नरेगा के लिए निशुल्क नंबर डायल करने के पश्चात विकल्प चुनकर पांच नंबर दबाए जाने पर कॉल सेंटर ग्राहक सेवा अधिकारी से योजना क्रियान्वयन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। कार्य की मांग दर्ज किए जाने हेतु श्रमिकों द्वारा आईवीआर के 5 नंबर दबाकर जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं जॉब कार्ड नंबर की सूचना कॉल सेंटर एजेंट को दी जाती है कॉल सेंटर एजेंट द्वारा इसे नरेगा स्टेट लॉगिन पर मांग दर्ज की जाती है जो सीधे ही पंचायत समिति की आईडी पर उपलब्ध होगी पंचायत समिति के स्तर से कार्य आवंटित करने के पश्चात उक्त मांग अनुसार मस्टरोल में स्वत: दर्ज हो जाता है उक्त जॉब डिमांड अनुसार कार्य उपलब्ध नहीं कराए जाने पर श्रमिक बेरोजगारी भत्ता पाने का हकदार होगा। कॉल सेंटर के माध्यम से दर्ज मांग के संबंध में आवेदन कर्ता को कंप्यूटर जेनरेटेड रसीद नंबर फोन पर ही बता दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button