झुंझुनूताजा खबर

जिला संयोजक ढूकिया पहुँचे लुट्टू कैम्प में

बिसाऊ, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को उपखण्ड मलसीसर के ग्राम पंचायत लुट्टू में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विनोद देवी ने की। ढूकिया ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने का तथा योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया आगे ढूकिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चिित की और इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो को सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभ से अवगत करवाना एवं समयबद्ध लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुचाना है। इस यात्रा को जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत चयनित परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, कृषि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, बैंक पंचायत समिति, चिकित्सा सहित अनेक विभागों के प्रमाण पत्र बांटे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़, पंचायत समिति सदस्य देवकरण जांगीड़, उप सरपंच गुलाब कँवर, देवकरण जाट, तहसीलदार चन्द्रशेखर यादव, विकास अधिकारी विमल कुमार जांगीड़, बाल विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह खिचड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राहुल सुमन सहित अनेक ग्रामीण मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button