ताजा खबरसीकर

लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए जिला बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद

चिकित्सकों द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग

रींगस [ अरविन्द कुमार ] वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए इन दिनों पुलिस प्रशासन जिला बोर्ड पर भी मुस्तैद नजर आ रहा है। वहीं चिकित्सकों की टीम भी अधिकृत वाहनों से सफर करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। हैडकांस्टेबल हरि सिंह दुधवाल ने बताया कि लॉक डाउन की पालना करवाने के लिए 24 घंटे जिला बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है साथ ही डॉ सौरभ कनावा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम भी लगातार लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। पुलिस के साथ-साथ होमगार्डस के जवान भी वाहनों की लगातार जांच कर रहे हैं वही बेवजह आवागमन करते हुए वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। जिला बॉर्डर से केवल स्वीकृति प्राप्त वाहनों को ही एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button