झुंझुनूताजा खबरधर्म कर्म

लोहार्गल तीर्थ स्थल की अब बदलेगी काया

नवलगढ़, उपखण्ड क्षेत्र के अन्तिम छौर मे बसा शेखावाटी आंचल का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल लोहार्गल जंहा लाखों श्रद्धालू कुण्ड मे स्नान करने पहुंचते है अब लोहार्गल धाम के अच्छे दिन आने वाले है। राज्य सरकार लोहार्गल के विकास के लिए करौड़ो का बजट देगी। सूर्य मन्दिर के पीठाधीश्वर मंहत अवधेश दास ने होटल नवलगढ प्लाजा मे एक प्रेसवार्ता मे बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट मे लोहार्गल धाम के विकास के लिए सात करौड़ की घोषणा की थी जिसमे दो करौड़ की स्वीकृति भी आ चुकी है। मंहत ने बताया कि लोहार्गल के विकास मे नये तरिके से सडक़ो का निमार्ण ,मन्दिरों का जीर्णोद्वार,सूर्य कुण्ड की दिवारों पर प्राचीन भिति चित्र,गोल्याणा से लोहार्गल तक श्रद्धालूओं के सामने होने वाली तमाम तरह की सुविधाए जैसे कार्य करवाये जायेगे। इसके अलावा पुरा लोहार्गल क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त हो, आवारा पशुओं की रोकथाम, जगह जगह यात्री विश्राम ग्रह तथा गोल्याणा से लोहार्गल तक सडक़ पर लाईटिंग आदि कार्य करवाये जायेगें। मंहत अवधेश दास ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री से खेतड़ी दौरे पर भी मुलाकात हुई थी मंहतदास ने मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा लोहार्गल आने का न्यौता भी दिया तब सीएम वसुन्दरा ने कहा अगले चरण मे मै जरूर लोहार्गल आंउगी तथा लोहार्गल तीर्थ के लिए और अधिक कार्य करवाये जाने का आश्वासन दिया। लोहार्गल मे विकास होने के बाद पर्यटकों को भी अच्छा बढावा मिलेगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश चौधरी,पंडित नन्दकिशोर, रविप्रकाश ढंड,संतकुमार सोनी आदि भी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button