चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

डेंगु के प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट

विभाग के कर्मचारी फोगिंग करते हुए

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी] क्षेत्र में डेंगु चिकनगुनियां जैसी मौसमी बिमारियों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग के निर्देश पर सिंघाना सीएचसी प्रभारी द्वारा कस्बे सहित सांवलोद, सागा गांवों में डेंगु मरीज होने के चलते एंटीलार्वा फोगिंग करवाई गई है। विभाग ने निर्देशित किया है कि जहां भी पानी जमा हो वहां पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे व गंदगी के कारण पनपने वाले डेंगु, मलेरिया के लार्वा के बारे में जानकारी दे। इस मौके पर मेल नर्स गणेश सैनी के नेतृत्व में कार्मिकों ने फोगिंग की व गंदे जमा पानी में जला हुआ ऑयल डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button