ताजा खबरसीकर

दांतारामगढ़ पुलिस थाने में आयोजित हुई सीएलजी की बैठक

जन्माष्टमी व मुहर्रम त्यौहार घर पर ही मनाने के दिए निर्देश

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] जन्माष्टमी एवं मोहर्रम त्योहार के चलते दांतारामगढ़ थाना परिसर में थानाधिकारी हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जानकारी देते हुए थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना परिसर में सीएलजी समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार एवं मुस्लिम समुदाय के मुहर्रम त्योहार को कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही मनाने की अपील की गई इसके साथ ही थानाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि इस बार मोहर्रम पर ताजिये निकालने के लिए प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के लाइसेंस अथवा अनुमति जारी नहीं किए जाएंगे सरकार के आगामी आदेशों तक समस्त समुदायों के त्यौहार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घरों में ही मनाने के निर्देश हैं। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया और आमजन से अपील की गई कि वह घर में रहकर ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाएं। बैठक के दौरान थाना अधिकारी ने तीव्र गति से फैल रही कोरोना महामारी को लेकर उपस्थित सीएलजी सदस्य एवं आमजन से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और सावधानी बरतें अपने मुंह पर मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से साफ करने की अपील की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्यों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button