झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में अभिनेता नवाजुदीन सिद्दिक्की व अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर सीन का हुआ फिल्मांकन

हिन्दी फिल्म बोले चूडिय़ा की शूटिंग के दृश्य

झुंझुनूं जिला मुख्यालय के कमरूदीन शाह दरगाह परिसर में गुरूवार को हिन्दी फिल्म बोले चूडिय़ा की शूटिंग के दृश्य फिल्माए गए। दरगाह परिसर में सुबह से फिल्म यूनिट्स सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी थी एवं 11 बजे के लगभग फिल्म की शूटिंग शुरू हुई जो देर शाम तक चली। वहीं शूटिंग एवं कलाकारों को देखने के लिए मौके पर भीड़ भी जमा रही। दोपहर बाद फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता नवाजुदीन सिद्वीकी व अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को लेकर दरगाह परिसर में कई सीन का फिल्मांकन हुआ। दरगाह के मुख्य गेट से अभिनेत्री तमन्ना अपनी दो सहलियों के साथ पींक कलर का सलवार शूट पहने हुए अंदर प्रवेश करती है एवं दो बच्चें दौड़ते हुए उससे आगे निकल कर दरगाह मजार की और जाते है तो वहीं एक महिला अपने छोटे बच्चें के साथ सामने से आ रही है। उक्त दृश्यों का फिल्मांकन फिल्म के डायरेक्टर शमस सिद्वीकी की निर्देशन में कैमरे में कैद किए गए। वहीं तमन्ना उपर सीढिय़ों तक पहुंचती है तों उसी दौरान पीछे से नवाजुदीन भी दरगाह में प्रवेश करते है। उक्त दृश्यों का फिल्मांकन शाम तक विभिन्न एंगल में एक्शन, कैमरा, कट, ओके की आवाज के साथ शूट किए गए। उल्लेखनीय है की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मुख्यत दक्षिण भारत के सिनेमा में काम करती है तथा तेलुगू और तमिल फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री है। इसने अपने करियर की शुरूआत 2005 में हिन्दी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से कि थी। 2013 में अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला फिल्म तथा 2014 में हमशक्ल फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख के साथ नजर आई थी। वहीं एंटरटेनमेंट में अक्षय कुमार के साथ काम किया था एवं 2015 में आई बाहुबली द बिगनिंग में शानदार अभिनय किया था। फिल्म के स्थानिय कॉर्डिनेटर किशोरसिंह व कुलदीपसिंह राठौड़ की देखरेख में विभिन्न लोकेशनों पर इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान दरगाह गद्दीनशीन एजाज नबी, पूर्व सभापति खालिद, रियाज फारूकी सहित दरगाह परिवार ने पूरी यूनिटी का इस्तकबाल किया। इससे पहले फिल्म का दृश्य मण्डावा में अजमाया गया था।

Related Articles

Back to top button