अपराधझुंझुनूताजा खबर

गावड़िया के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदर्श जाट महासभा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू, एक के बाद एक शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के बावजूद पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर झुंझुनू के आम आदमी में असंतोष व्याप्त है । आज 13 दिन बीत जाने के बाद भी जयप्रकाश गावड़िया के नामजद हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है l शहर के व्यापारी वर्ग में काफी असंतोष और भय का वातावरण है l आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकरण जानू और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रोहित चौधरी सीए तथा आदर्श जाट महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण गावड़िया ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इस मामले के बारे में जानकारी जुटाई और आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की ।

वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी विभिन्न समाजों और संगठनों, पोल्ट्री एसोसिएशन, माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, एसएफआई झुंझुनू द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन दिए जा चुके हैं। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस प्रशासन हमलावरों को गिरफ्तार करने मे तत्परता नहीं दिखा रही है l झुंझुनू के समस्त व्यापारिक संगठन आने वाले समय में बड़े आंदोलन रूपरेखा बना रहे हैं, अगर समय रहते उचित कार्यवाही नहीं हुई तो पुलिस और प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा l ज्ञात हो कि विगत 20 जुलाई को दिनदहाड़े खतेहपुरा गांव के रास्ते पर माइनिंग कारोबारी जयप्रकाश गावड़िया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया था ।

Related Articles

Back to top button