अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

बिना दहेज के दुल्हन लाने हेलीकॉप्टर से दूल्हा हुआ रवाना

मेंहाड़ा जाटुवास के रहने वाले

खेतड़ी, उपखंड के मेंहाड़ा जाटुवास के रहने वाले इंडियन एयरलाइंस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत सुमित मीणा अपनी दुल्हनिया राजस्थान पुलिस में कार्यरत की बेनार बनेठी कोटपूतली की सोनम को सात फेरों के विवाह सूत्र में बांधने के लिए रविवार 3.45 पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी शादी को यादगार बनाने के लिए जब मीडियाकर्मियों ने दूल्हे के ताऊ राजेंद्र मीणा से बात की तब उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई का विवाह हेलीकॉप्टर से करना चाहता था लेकिन उस समय उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अब अपने भतीजे सुमित की शादी में मैंने बारात हेलीकॉप्टर से ले जाने का निश्चय किया और सभी व्यवस्थाएं कर सुमित को अपनी दुल्हनिया लाने के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस शादी की खास बात यह रहेगी कि हम बिना दहेज के शादी कर रहे हैं । दुल्हन को सिर्फ 1रूपये और नारियल के साथ विवाह करके लाएंगे गांव में हेलीकॉप्टर व अनोखी शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई महिलाएं बुजुर्ग बच्चे सभी इस मौके पर खुश और उत्साहित नजर आए। पुलिस व्यवस्था इस मौके पर चाक-चौबंद रही, दूल्हे की बहन ने माथे पर तिलक निकालकर सभी बारातियों को रवाना किया सोमवार को हेलीकॉप्टर से सुमित अपनी दुल्हनिया को लेकर वह वापस अपने गांव पहुंचेगा।

Related Articles

Back to top button