Breaking Liveअपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू पुलिस ने 20 घंटे में किया लूट की घटना का खुलासा

लूट की घटना के चार आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

रसोड़ा धाम मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर की थी लूट

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना का मात्र 20 घंटे में ही खुलासा कर दिया है और इस मामले में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सचिन पुत्र शीशराम जाति गुर्जर निवासी कोटपुतली बहरोड, अमित सैनी पुत्र बाबूलाल निवासी नानू वाली बावड़ी, प्रीतम चोपड़ा पुत्र सुरेश निवासी खेतड़ी नगर, अंकित चोपड़ा पुत्र सही राम निवासी खरखड़ा राजपूतान को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। परिवादी अनिल सोनी निवासी वार्ड नंबर 32 टीबड़ा मोहल्ला कस्बा झुंझुनू हाल पुजारी रसोड़ा धाम राधा कृष्ण मंदिर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें बताया गया कि 9 अगस्त रात को मंदिर की छत पर सो रहा था। रात्रि के 1:00 बजे के लगभग छत पर पांच लड़के पास आए और बीड़ी पीने के लिए मांगी तथा सभी लड़के ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कहने लगे कि रुपए कहां पर है जिसकी चाबी दो। मना करने पर उन्होंने और मारपीट की। जिसके चलते पीड़ित के मुंह और कान पर चोट लगी। इस दौरान उन्होंने दान पत्र से ₹9000 निकाल कर ले गए और जाते समय पुजारी की जेब से भी ₹600 नकद और मोबाइल लेकर चले गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश हेतु खेतड़ी की ओर रवाना किया गया। साथ ही सूचना तंत्र से सूचनाएं संकलित करने के लिए साइबर टीम को भी निर्देशित किया गया। इस दौरान मुखबिरों की सहायता से भी घटना को कारित करने वाले संभावित लोगों की सूची तैयार की गई। थाना अधिकारी सदर, थाना अधिकारी खेतड़ी की टीम लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश करते रहे जिसके चलते लूट की घटना के महज 20 घंटे बाद ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

Related Articles

Back to top button