झुंझुनूताजा खबर

खुब जमी गीत गाता चल पार्ट -4 की शाम

झुंझुनूं कैरियोके क्लब

झुंझुनूं कैरियोके क्लब के तत्तवावधान में हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गीत गाता चल के चौथे भाग का शानदार आयोजन रविवार, 31 मार्च को झुंझुनूं इंटरनेशनल विज्डम सिटी के परफोर्मिंग आर्ट सेन्टर – नवरंग कला मण्डपम में किया गया। कार्यक्रम में झुुंझुनूं केरियोके म्यूजिक क्लब में पंजीकृत झुंझुनूं, मंडावा, बगड़, मुकुन्दगढ़, नवलगढ़ के हर उम्र एवं वर्ग के 40 से अधिक गायक कलाकारों ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर खुब समां बांधा। जीवेम समूह की प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, मनोज पंवार, सरोज सिंह ने मां सरस्वती के आवक्ष के सम्मुख दीप प्रज्ज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्लब के संस्थापक डॉ दिलीप मोदी ने उपस्थित सभी मैच्योर एवं अमैच्योर गायकों से मिल रहे अपार स्नेह एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि संगीत ही वो एक माध्यम है जिससे हम अपने मानसिक तनाव को भूलकर सुकुन प्राप्त कर सकते हैं। डॉ मोदी ने कहा कि भाग-दौड़ भरी इस जिन्दगी में महीने में एक बार गीत गाता चल का आयोजन एक नई स्फुर्ति प्रदान करता है। अपने गीत ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ के माध्यम से डॉ मोदी ने जीवन के हर पल को आनंद से जीने का संदेश दिया। संगीत के इस पावन कार्यक्रम में झुंझुनूं के मशहुर गायक जाकिर अब्बासी ने ‘कसमें वादे प्यार वफा सब’ मनोज पंवार ने ‘क्या हुआ तेरा वादा’, प्रवीण शर्मा ने ‘अपनी आंखों में’, चन्द्र प्रकाश शर्मा ने ‘आने से उसके आए बहार’, दिनेश जांगिड़ ने ‘एहसान तेरा होगा मुझ पर’, कैलाश वाल्मिकी ने ‘सोचेंगें तुम्हें प्यार’, विनोद रोहिला ने ‘सांसों की जरूरत है जैसे’, रितम शर्मा ने ‘चंदन सा बदन-चंचल चितवन’, विकास महरिया ने ‘वो जब याद आए’, संजय चौधरी ने ‘जाने कहां गए वो दिन’, ममता ने रेशमा सिंह का मशहुर गाना ‘लम्बी जुदाई’, ज्योति ने ‘इस जमाने में’, जुनियर मोहम्मद रफी के नाम से विख्यात इकबाल भाई ने ‘घोड़ी पे हो के सवार’, अमिता गौड़ ने ‘तु इस तरह से मेरी जिन्दगी में शामिल है’, नीरू गुप्ता ने ‘तुझसे नाराज नहीं जिन्दगी’, पुलकेश महरिया ने ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी’, आमिर पठान ने ‘लिखे जो खत तुझे’, आमिर खान ने ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’, सनवर खान ने ‘ऐ मेरी जोहरां जबीं’, प्रकाश नेहरा ने ‘दिल के टुकड़े-टुकड़े’, रमजान रिजवी ने ‘तु मेरी जिन्दगी है’, साहिल रिजवी ने ‘पत्थर के सनम’, गीत गाता चल भाग – 4 की संयोजक सरोज सिंह ने ‘अंखियों के झरोखे से’ गीत गाकर रविवार की शाम को शानदार संगीतमय बना दिया। छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा एवं झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी प्रिंसीपल डॉ रवि शंकर शर्मा ने उपस्थित सभी गायक कलाकारों का स्वागत किया एवं गीत गाता चल कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। फेसबुक एवं व्हॉट्स एप्प के माध्यम से कोई भी संगीत प्रेमी इस क्लब से जुड़ सकता है तथा इस सिस्टम पर अभ्यास एवं रियाज कर अपनी गायिकी को और अधिक निखार सकता है। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं कॅरियोके म्यूजिक क्लब हर महीने के अन्तिम रविवार को ‘गीत गाता चल’ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस कड़ी का अगला आयोजन (गीत गाता चल पार्ट-5) 28 अप्रैल को विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मण्डपम में आयोजित किया जाएगा। संगीत के इस भव्य खुले मंच पर देश-भक्ति, संस्कृति एवं बॉलीवुड गीतों की धुन पर अनुपम छटाएँ बिखरीं जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button