झुंझुनूताजा खबर

सहायक प्रशासनिक अधिकारी के एपीओ आदेश पर अधिकरण की रोक

नोटिस जारी कर अति. निदेशक व सीएमएचओ से मांगा जवाब

झुंझुनू, राज.सिविल सेवा अपील अधिकरण,जयपुर ने डिप्टी सीएमएचओ झुन्झुनू ऑफिस में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 12 दिन की अल्प अवधि में जयपुर एपीओ करने पर, अधिकरण ने रोक लगाते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अति. निदेशक व सीएमएचओ झुन्झुनू को नोटिस जारी कर,14 सितम्बर तक जवाब मांगा है। मामले के अनुसार अपीलार्थी नंदलाल सूरा ने अधिकरण के समक्ष एडवोकेट संजय महला के जरिये अपील दायर कर बताया कि वह झुन्झुनू स्थित डिप्टी सीएमएचओ ऑफिस में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था। निदेशालय ने 26 जून को उसको सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत कर, नव पदस्थापन सीएमएचओ ऑफिस में किया। बाद में सीएमएचओ ने पद रिक्त नही होने पर 3 जुलाई को आदेश जारी कर डिप्टी सीएमएचओ ऑफिस में रिक्त पद पर भेज दिया, जहां प्रार्थी ने उसी दिन कार्यग्रहण कर लिया।इसके बाद निदेशालय ने 15 जुलाई को आदेश जारी कर सीएमएचओ से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा कि प्रार्थी को अपने स्तर पर, क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर, डिप्टी ऑफिस में कैसे पदस्थापित कर दिया व साथ ही प्रार्थी को निदेशालय के लिए एपीओ करने के आदेश भी दिए। इस पर 17 जुलाई को आनन फानन में सीएमएचओ ने प्रार्थी के जयपुर एपीओ के आदेश जारी कर व 20 जुलाई को रिलीव कर दिया। बहस में एडवोकेट संजय महला ने कहा कि रिक्त पद पर कार्यग्रहण के 12 दिन के अल्प समय मे विभाग द्वारा प्रार्थी को एपीओ करना नियम विरुद्ध व हास्यास्पद है। जिस पर रोक लगाई जाए। मामले की सुनवाई कर रही अधिकरण ने विभाग के एपीओ आदेश व रिलीव आदेश पर, प्रार्थी के सम्बंध में रोक लगाकर, अति. निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर तथा सीएमएचओ झुन्झुनू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा व प्रार्थी को यथावत बनाये रखें जाने के आदेश दिए।

Related Articles

Back to top button