झुंझुनूताजा खबर

प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग में मंड्रेला को शामिल करवाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा [अतुल अग्रवाल ] केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा नेता शिवप्रसाद आर्य और ईशान मिश्रा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से नई दिल्ली स्थित कार्यलय में ज्ञापन देकर मांग की है कि सिरसा से रींगस प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग जो कि सादुलपुर मलसीसर झुंझुनू होकर निकलने की योजना है उस राष्ट्रीय राजमार्ग को मंड्रेला से होकर निकालने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से मंत्री को अवगत करवाया गया कि सादुलपुर मंड्रेला झुंझुनूं मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है तथा मंड्रेला होकर राजमार्ग निकालने से क्षेत्र के यात्रियों के समय व पैसे की बचत होगी क्योंकि मंड्रेला होकर मार्ग की दूरी कम है। मंड्रेला कस्बा व्यापारिक द्रष्टिकोण से महत्वपूर्ण कस्बा है। इस मार्ग से यदि राष्ट्रीय राजमार्ग निकलता है तो लगभग 40 गावो की लाखों आबादी का सीधा फायदा पहुँचेगा। इस पर मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस पर हम विचार कर के काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button