जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए आवश्यक निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने कहा है कि सभी एसडीएम कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समुचित मॉनीटरिंग करें और उपखंड व ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटियों को एक्टिव कर लक्षित समूहों के शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में काम करें। जिला कलक्टर मंगलवार को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित वीसी में उपखंड अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का यह चरण अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जिसमें शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर एवं हैल्थलाइन वर्कर के साथ-साथ आम लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। ऎसे में जरूरी है कि टीकाकरण कार्यक्रम का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाकर लक्षित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम उपखंड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटियों की तत्काल बैठक बुलाया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही शहरी व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ें। यह एक बड़ा और महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसलिए इससे जुड़े सभी लोगों का यह दायित्व है कि वे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम की राज्य स्तर से समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित केंद्रों पर समस्त जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें और देखें कि बिजली की समुचित आपूर्ति वहां रहे। उन्होंने कहा कि जिन फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर का पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था, वे भी अब मौके पर जाकर तत्काल पंजीयन कराकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकािरयों से कहा कि कार्यक्रम को हल्के में नहीं लें, इसकी गंभीरता समझें और विभिन्न विभागों के समन्वय कर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। - डिटेल ऑर्डर जारी करें एसडीएम
जिला कलक्टर ने बीदासर में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा समुचित ढंग से सूचनाएं प्रेषित नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा एवं एसडीएम श्योराम वर्मा से वहां समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम समुचित कार्ययोजना बनाकर एक डिटेल ऑर्डर जारी करें जिससे जरूरत के हिसाब से कार्मिकों एवं विभागों को दायित्व दिये जाएं ताकि समुचित ढंग से वैक्सीनेशन प्रोग्राम का क्रियान्वयन हो सके। सीईओ सत्तार खान ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में समुचित भागीदारी निभाएं और आशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग करें। प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच आदि जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें। नोडल एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने कहा कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर इस तरह से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें कि वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और उनका ठीक से वैक्सीनेशन हो जाए। जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन साइट्स की संख्या बढाने के लिए सीएमएचओ एवं उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए। - उपखंड अधिकारियों ने दी जानकारी
इस दौरान चूरू एसडीएम अभिषेक खन्ना, राजगढ एसडीएम पंकज गढ़वाल, सरदारशहर एसडीएम रीना छिंपा, तारानगर एसडीएम मोनिका जाखड़, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणियां, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा एवं रतनगढ एसडीएम ने अपने अपने उपखंड में अब तक की गई तैयारियों एवं प्रगति से अवगत कराया। वीसी के दौरान सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आरसीएचओ डॉ अनीश कुरैशी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय कुमार, एसीपी मनोज गर्वा, प्रोग्रामर नरेश छिंपी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे। - लाभार्थी स्वयं कर सकता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाना शुरू किया गया है। इसके साथ ही 45 साल से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों को भी टीका लगाया जा रहा है। तीसरे चरण में वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यक्ति को स्वयं पोर्टल “कोविन 2” पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ता वैक्सीनेशन के स्थान व समय का चयन भी उपलब्ध सूची के अनुसार स्वयं कर सकेगा। कोविड-19 टीकाकरण के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बनाये गये कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। नवीन गाइड लाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होगा जिसके लिए लाभार्थी को फोटोयुक्त परिचय पत्र एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत लाभार्थी स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।