झुंझुनूताजा खबर

कांग्रेस पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ परिवाद दाख़िल

जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन को लेकर

झुंझुनू, ज़िला महामंत्री भाजपा द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोतवाली पुलिस में परिवाद दर्ज करवाया है। भाजपा महामंत्री सरजीत चौधरी ने बताया कि जहाँ कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है , संक्रमण से आम जन को बचाने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसके तहत सामूहिक रूप से व्यक्तियों को एकत्रित होने से रोके जाने हेतु शादी, मृत्यु , पर्व व त्योहारों पर पाबंदी लगा रखी है । ऐसे किसी आवश्यक कार्य पर भी प्रशासन द्वारा संख्यात्मक रूप से अनुमति लिया जाना अत्यंत आवश्यक है। पूर्ण प्रदेश में इस आपदा को देखते हुए आपदा अधिनियम की घोषणा व धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता की घोषणा कर रखी है। चौधरी ने बताया कि झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में सामूहिक रूप से एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें खुलेआम सोसियल डिस्टेंस की पालना की धज्जियां उड़ाई गई । कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंस की ना तो पालना की गई वही धारा 144 का भी उल्लंघन किया गया । प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की साक्षी में आपदा प्रबंधन अधिनियम की घोषणा का उल्लंघन करते हुए सोसियल डिस्टेंस की पालना न कर सामूहिक रूप से एकत्रित हो आमजन में संक्रमण फैले इस बात की अवहेलना करते हुए धरना प्रदर्शन किया एवं इस धरना प्रदर्शन बाबत किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना उक्त आपराधिक कृत्य किया ।इस संदर्भ में कोतवाली पुलिस थाने में धारा 188, 269 व 270 आईपीसी के तहत एफ़आइआर दर्ज करवाने के लिए गए । पुलिस द्वारा एफ़आइआर दर्ज नहीं की गई व इनके ख़िलाफ़ परिवाद लेते हुए जाँच करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button