कारण बताओं नोटिस का जवाब नहीं देने पर
झुंझुनू, उपखण्ड कार्यालय मलसीसर के कनिष्ट सहायक अमित कुमार को मलसीसर द्वारा उपखण्ड अधिकारी मलसीसर के कारण बताओं नोटिस का जवाब प्रस्तु नहीं करने एवं 12 दिसम्बर हो हाजिरी रजिस्ट्रर में उपस्थित दर्ज करके अनुपस्थित रहने, कार्यालय समय में शराब पीकर उपस्थित होने के कारण राजस्थान सिविल सेवाएं के तहत 16 सीसीए विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कि जाती है, जिला कलक्टर रवि जैन ने एक आदेश जारी कर अमित कुमार को राजकार्य के प्रति गंभीर अनियमितता एवं कार्यालय मे शराब पीकर आने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। निलम्बन काल के दौरान इनका मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय उदयपुरवाटी रहेगा। इन्हें निलम्बन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा। एसडीएम कार्यालय मलसीसर के सहायक कर्मचारी निलम्बित उपखण्ड कार्यालय मलसीसर के सहायक कर्मचारी प्रवीण कुमार को 12 दिसम्बर हो हाजिरी रजिस्ट्रर में उपस्थित दर्ज करके अनुपस्थित रहने, कार्यालय समय में शराब पीकर उपस्थित होने के कारण राजस्थान सिविल सेवाएं के तहत 16 सीसीए विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कि जाती है। जिला कलक्टर रवि जैन ने एक आदेश जारी कर प्रवीण कुमार को राजकार्य के प्रति गंभीर अनियमितता एवं कार्यालय मे शराब पीकर आने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है, निलम्बन काल के दौरान इनका मुख्यालय उपखण्ड कार्यालय झुंझुनू रहेगा। इन्हें निलम्बन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।