शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
झुंझुनू, मंडावा विधानसभा उप चुनाव के तहत आज सोमवार को मंडावा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि मंडावा विधानसभा उप चुनाव में लगभग 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने सभी मतदान कर्मियों को बधाई दी। मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के धनूरी मतदान केन्द्र 113 पर महिलाओं की लम्बी कतार लगी हुई थी वहीं 80 वर्षीय भगवानी ने अपने पुत्र वधु के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया। मलसीसर के राजकीय विशुधानन्द उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 36 पर कृत्रिम अंग लगाए हुए 60 वर्षीय गीता देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गीता देवी का पैर खेत में कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त हो गया था उसके बावजूद भी उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाई। राजकीय उमावि वाहिदपुरा के बूथ संख्या 203 पर 95 वर्षीय रामप्यारी एवं 90 वर्षीय उम्मेद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।