झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

अनेक खेल गतिविधियों के साथ हुआ ‘फिट इंडिया’ वीक का यादगार समापन

रस्साकस्सी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र

झुंझनू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘फिट इंडिया-हैल्दी इंडिया’ मुहिम तथा सीबीएसई फिट इंडिया स्कूल के तहत झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में फिट इंडिया वीक में पूरे सप्ताह अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ 9 दिसम्बर को ओपन मिनी मैराथन- से हुआ। इसके पश्चात विज्ड़म सिटी खेल मैदान में सप्ताह भर योग, प्राणायाम, व्यायाम, ऐरोबिक्स, फुटबॉल, वॉलीवॉल, बैंडमिंटन, क्रिकेट एवं मार्शल आर्ट जैसे खेलों का शानदार आयोजन किया गया तथा सभी को फिट रहने का संदेश दिया गया। इसी क्रम में आज स्कूल में अनेक खेल गतिविधियों के आयोजन के साथ ही फिट इंडिया वीक का शानदार समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम डी.एम. मोदी सभा गृह में ‘स्पोट्र्स’ विषय पर क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन हुआ। जिसमें स्पोट्र्स कोच अरविन्द एवं दिनेश गुर्जर ने खेलों के जरिए फिट रहने से संबंधित अनेक सवाल विद्यार्थियों से किए। जिसके सभी विद्यार्थियों ने सहज भाव से उत्तर दिए, इस विषय पर विद्यार्थियों ने भी फिटनेस एवं खेलों के बारे में सवाल किए तथा अपनी जिज्ञासाएँ शांत की।कार्यक्रम में जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, प्रबंध निदेशिका नीरजा मोदी, इन्फ्रा. एण्ड प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा एवं हैड मिस्ट्रेस सरोज सिंह उपस्थित थे। जीवेम् चेयरमैन डॉ. मोदी ने सभी को फिटनेस मंत्र के बारे में बताया तथा सभी को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर फिट रहने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने अपने समापन भाषण में कहा कि फिट इंडिया स्कूल के तहत सीबीएसई बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार हमने पूरे सप्ताह शानदार खेल गतिविधियों का आयोजन किया है तथा इस मुहिम को आगे बढ़ाकर सभी को फिटनेस के लिए जागरूक करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button