जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर
सांसद नरेंद्र कुमार के प्रति बढ़ रहा है ग्रामीणों में आक्रोश
झुंझुनू, जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं साथ ही क्रमिक अनशन भी उनका चल रहा है। इसके बावजूद भी अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। आज रेल संघर्ष समिति रतन शहर के तत्वावधान में एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव ढाणियों के लगभग 40 गांवों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पुरजोर तरीके से अपनी मांग रखी। वहीं आज हुई जनसभा को पूर्व विधायक श्रवण कुमार, राजेंद्र फौजी, बंटेश देवी सरपंच माखर, भाजपा नेता बनवारी लाल सैनी, खलील बुडाना, सुनील जानू, शीशराम कॉमरेड, अशोक सैनी एनएसयूआई, यशवर्धन सिंह शेखावत इत्यादि ने संबोधित किया तथा सभा का संचालन शिक्षाविद महेंद्र शास्त्री ने किया। रेल जन संघर्ष समिति के आबिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रतन शहर रेलवे स्टेशन आजादी से पहले का रेलवे स्टेशन है साथ ही रेवेन्यू के हिसाब से भी झुंझुनू के बाद उसका नंबर आता है। इसके बावजूद भी यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है जिसको लेकर ग्रामीण रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं। वही आज 19 दिन उनको धरने पर बैठे हो चुके हैं वहीं क्रमिक अनशन का भी आठवा दिन है जिसमे कृष्णा सैनी, बबली सैनी, माया इत्यादि क्रमिक अनशन पर बैठी हैं। वही आपको बता दे कि जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे है वैसे वैसे ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। यदि शीघ्र ही सुनवाई नहीं होती है तो यह एक बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है। क्षेत्र के लोगों में अब स्थानीय सांसद के प्रति भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हालांकि वो धरने स्थल पर आकर लोगो की भावना से अवगत हो चुके है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सरकार है और सांसद नरेंद्र कुमार को हमारा जन प्रतिनिधि होने के नाते बात रेल मंत्री तक पहुचानी चाहिए। इस अवसर रेल संघर्ष समिति की पूरी टीम मजबूती से धरना स्थल पर डटी हुई है।