ताजा खबरसीकर

त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की ओर से रोरू बड़ी गांव में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ में गोभक्त ओमज मुँडेल के देश भक्ति गीतों से हुआ। इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री मनोज शर्मा ने संगठन की रीति नीति अनुसार ओमकार, प्रणवोचार मंत्र व विजय महामंत्र करवा करवाया। जबकि कमलनाथ महाराज रोरू धाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम पीर मंगलनाथ महाराज , निर्मलनाथ महाराज नोहर , सेवानाथ महाराज कोलीडा , पंचमनाथ महाराज नौहर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । प्रारम्भ में विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मुंडरू ने त्रिशूल दीक्षा की कार्यकर्ताओं को आवश्यकता व दीक्षा की महत्ता की जानकारी देते हुए 200 बजरंगीयो एवं 100 दुर्गा वाहिनी को हाथ में त्रिशूल प्रदान दीक्षा शपथ दिलवाई । जयपुर प्रान्त के बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया कार्यक्रम को जगदीश चोटिया बीबीपुर ने भी संबोधित किया। संचालन विहिप जिला कोषाध्यक्ष अमन कामदार ने किया । कार्यक्रम में 251 बजरंग दल कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी गई।कार्यक्रम में जिला टोली से अश्वनी मिश्रा धर्म प्रसार प्रमुख जिला टोली के रतन सिंह बगड़ी व लक्ष्मणगढ़ प्रखंड के प्रखण्ड मंत्री राजेन्द्र माटो लिया सहित प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button