चुरूताजा खबर

राज्यपाल मिश्र ने सालासर मंदिर में दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

करीब पौन घंटे यहां रुके

चूरू, राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को सालासर पहुंचकर बालाजी मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल मिश्र करीब 3ः45 बजे धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र एवं परिवार सहित सालासर पहुंचे तथा करीब पौन घंटे यहां रुके। उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी में उनकी हमेशा से ही आस्था रही है तथा विभिन्न अवसरों पर वे यहां आते रहे हैं। इस दौरान श्री हनुमान सेवा समिति एवं पुजारी परिवार की ओर से मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल का स्वागत किया गया तथा उन्हें बालाजी की तस्वीर भेंट की गई। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, रवि शंकर पुजारी, मांगीलाल पुजारी, नितिन आदि ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज कुमार सिंह, सुजानगढ़ एडीएम डॉ नरेंद्र चौधरी, तहसीलदार गोविंद राम बगड़िया, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई, हिमांशु, कमल पुजारी सहित अधिकारीगण एवं हनुमान सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button