झुंझुनूताजा खबर

पारस तेतरवाल का कनिष्ठ अभियंता स्वायत शासन विभाग में चयन

यह तो सफलता की प्रथम सीढ़ी है

झुंझुनू, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता प्रतियोगी परीक्षा का आज अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें सीगड़ा निवासी पारस पुत्र विजयपाल तेतरवाल का स्वायत शासन विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन हुआ है। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय दादी मनभरी देवी, माता सुभीता देवी व पिता विजयपाल के आशीर्वाद व बड़े भाई संयम तेतरवाल व अनुज चाहर एईएन पीडब्ल्यूडी के मार्गदर्शन को दिया है। पारस अपने ताऊ कमलेश कुमार तेतरवाल ल,एपीसी समसा,झुन्झुनू को अपना आदर्श व प्रेरणा स्त्रोत मानता है जिनके लगातार प्रेरित करने से यह सफलता हासिल की है। पारस ने बताया कि यह तो सफलता की प्रथम सीढ़ी है मैं स्वर्गीय दादा जी माली राम तेतरवाल,पूर्व सरपंच सीगड़ा के सपनों को साकार करने के लिए प्रशासनिक सेवा में जाने का प्रयास करूंगा। तेतरवाल परिवार में खुशियों का माहौल है। इस अवसर पर गुलझारी,डॉ सुधेश,लोकेश,रमेश,राजेश,सुमन इंद्रसिंह भेड़ा, डॉ नेहा डॉ अभिषेक,प्रिया कपिल झाझड़िया,विद्याधर नूनिया,विद्या रामकरण सिंह चाहर,श्रावणी,नरेंद्र सिलायच, राजेश कुलहरी,रामवत्तार बिजारणिया,शीशराम नूनिया,राजू,प्रकाश मिस्त्री ने बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button