झुंझुनूशिक्षा

झुन्झुनूं के जी.बी. मोदी स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

शाह मार्केट स्थित श्री गंगाराम बालकिशन मोदी पब्लिक स्कूल के 25 वर्ष सफलता पूर्वक पुरे होने पर रजत जयंती समारोह स्पन्दन 2018 शनिवार को सांय काल मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गर्वनर व चीफ जस्टीस नवरंगलाल टीबडेवाला ने की। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के ट्रस्टी उमेश मोदी, बाबूलाल ढंढारिया, श्रीमती कोमल स्कसेना, रामभजन गाड़िया, दिनेश मोदी, दीनबन्धु जालान थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चो को अपना केरियर स्वयं चुनना चाहिए। अभिभावक अनावश्यक रूप से बच्चो पर दबाब ना बनाये। उन्होने कहा की कुछ कमिया ऐसी होती है कि जिससे तुरन्त सफलता नहीं मिलती है। उन्होने कहा की आज के युग में बहुत से विकलप है जिनसे बच्चे अपना जीवन बना सकते है कार्यक्रम में लगभग 300 बच्चो को पुरूस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में सैंकडो बच्चो ने रंगबिरंगी वेशभूसा में दर्जनो सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जिनमे राजस्थानी नृत्य, झांझ डांस, गुजराती डांस, मराठी डांस इसके अलावा बैण्ड प्रदर्शन, ताईक्वाण्डो, थीम सोंग, जर्नी आॅफ द स्कूल आदी प्रस्तुतिया दी गई। अतिथि का स्वागत विद्यालय सचिव दिनेश अग्रवाल व प्राचार्या श्रीमती रंजना मित्तल ने स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण पर किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने विद्यालय का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गिलूराम मोदी, औमप्रकाश आबुसरिया, जी.बी. मोदी विद्यामंदिर के सचिव श्रवण केजडीवाल, प्राचार्य समीर शर्मा, निरू खींचा, मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, पी.एल. हलवाई सहित अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के बच्चो ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button