मंडावा विधानसभा उप चुनाव के लिए
झुंझुनू, जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने कहा कि मतदान दल अधिकारी पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के साथ ही मतदान दल के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को सजगता से पूर्ण करें। जैन ने रविवार को सेठ मोतीलाल पी.जी. कॉलेज में मंडावा विधानसभा उप चुनाव 2019 में मतदान अधिकारियों केे तृतीय प्रशिक्षण एवं रवानगी में मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जैन ने प्रशिक्षण के समय मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, मशीन को क्लियर करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं एसएमएस द्वारा समय पर संदेश प्रेषित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान से पूर्व फारमेट मॉक पॉल करें साथ ही मॉक पॉल प्रातः 5.30 बजे पीआरओ, पीओ वन, पीओ टू, पीओ थ्री मॉक पॉल की प्रक्रिया शुरू कर सुबह 7 बजे पॉलिंग शुरू कर देवें। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर संबंधित तैयारियां पूर्ण करवाई जा चुकी है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 259 बूथों के लिए 300 पार्टियों का गठन कर जिनमें 41 रिजर्व पार्टी इसके साथ ही 259 मैन पार्टी है। तृतीय प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम, वीवीपेट, बस्ते दे दिए गए है। सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सीपीएमएफ, आरएसी, पुलिस कांस्टेबल, हॉमगार्ड, मोबाईल टीम, वीवीटीईस, एफएसएस टीम व्यवस्था को लेकर सक्रिय रहेगी। इस दौरान मोतीलाल कॉलेज में मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक हरि प्रताप शाही ने कहा कि मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके, इसके लिए चुनाव कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान केन्द्रों पर शुद्ध व स्वच्छ पेयजल, छाया, पंखे, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय, बिस्तर, एमरजेंसी लाईट, चिकित्सा, मच्छरजाली, मतदान कर्मियों हेतु सशुल्क भोजन व्यवस्था, दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर व परिवहन व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। एरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रोऑब्जर्वर्स, उड़नदस्ते सजगता से मॉनिटरिंग करें। उप चुनाव रिटर्निग अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि सभी पॉलिंग पार्टियां मतदान केन्द्र पर पहुंचने के पश्चात बीएलओ से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करवा लेवें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सजगता से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्मपन करवाएं। जैन ने बताया कि इस बार मंडावा विधानसभा उप चुनाव के लिए ऎसे मतदान केन्द्र जहां बुर्खा नशीन महिलाएं अपना मत डालने आएंगी उनकी पहचान करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को लगाया है, जो कि पॉलिंग एजेन्ट द्वारा शंका करने या अन्य बात को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुर्खा पहने हुई महिलाओं की पहचान कर सकेंगी। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि मंडावा विधानसभा उप चुनाव 2019 को लेकर लॉनआर्डर सिक्योरिटी पोंईट ऑफ के तहत पूरी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।