विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर

खेतड़ी (मनजीत सिंह) विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल परिसर में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ संजय कुमार सैनी के नेतृत्व में एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया । कैंप के माध्यम से 35 वर्ष से ऊपर के 40 बुजुर्ग व्यक्तियों की बीपी शुगर की जांच कर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। डॉ संजय कुमार सैनी ने बताया कि डिजिटल युग में जहां संसाधनों की अधिकता के कारण लोग शारीरिक मेहनत नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण सामान्य व्यक्ति भी मानसिक रोग की ओर अग्रसर हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें व्यायाम तथा मैडिटेशन की आवश्यकता है। एनसीडी कैंप के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हर व्यक्ति को फिट रहने की सलाह दी गई है। अस्पताल में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट संदीप चोबदार द्वारा कई बुजुर्ग व्यक्तियों को उचित शारीरिक मेहनत व व्यायाम करने की सलाह दी गई । रोगियों की बीपी शुगर की जांच की गई तथा उन्हें सामान्य रहने के लिए आत्म चिंतन करने की सलाह दी गई । इस मौके पर अनिल कुमार, सहीराम, मुन्नालाल ,संजय भुरिया, दयाकोर ,रामनिवास, विकास जांगिड़ ,प्रदीप जांगिड़ ,गजेंद्र कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।