झुंझुनूताजा खबर

ममता भूपेश 9 बजे झुंझुनू सर्किट हाउस में करेगी जनसुनवाई

महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), जन अभाव निराकरण, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग राज्य मंत्री ममता भूपेश कल 26 फरवरी को झुंझुनू आएंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि वे मंगलवार को प्रातः 9 बजे झुंझुनू सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। इसके बाद वे प्रातः 10 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग के झुंझुनू कार्यालय में सखी-वन स्टॉप सेंटर का शिलान्यास, अमृता महिला शक्ति केन्द्र एवं सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगी। इस समारोह में खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पिलानी विधायक जेपी चन्देलिया, झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला, नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला कलक्टर रवि जैन भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भूपेश सांय 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। गौरतलब है कि मंत्री भूपेश के जनसुनवाई के समय में परिवर्तन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button