खेलकूदचुरूताजा खबर

गुजरात को हराकर राजस्थान की लड़कियाँ पहुंची सेमीफाइनल में

राष्ट्रीय सबजूनियर हैंडबॉल के

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लखनऊ ( उत्तरप्रदेश ) में के डी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही 37 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुये सेमीफाइनल में प्रवेश किया । राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड़ ने चमकदार प्रदर्शन के लिये टीम को बधाई दी । टीम राजस्थान में स्टेट लेवल खेलो इंडिया केन्द्र , लोहा की खिलाड़ी माया , उर्मिला , भगवती और भंवरी कड़वासरा चूरू जिले की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रही है । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लोहा के मैदान पर संचालित साई सेंटर की कोच सुमन पूनिया ने बताया कि राजस्थान की लड़कियों ने क्वार्टरफाइनल मैच में गुजरात को 12 के मुकाबले 16 गोल से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई । इससे पूर्व लीग मैचेज में राजस्थान ने कर्नाटक को 8 के मुकाबले 17 से और पंजाब को 14 के मुकाबले 19 गोल से परास्त किया तथा दिल्ली को कांटे की टक्कर देने के बाद 22 – 16 से हार का सामना करना पड़ा । अब सेमीफाइनल में राजस्थान का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा ।ध्यातव्य है कि गत बार राजस्थान ने कांस्य पदक जीता था , उस टीम में भी लोहा मैदान की पूजा जाट और माया ने चूरू की चमक दिखाते हुये दमदार प्रदर्शन किया था ।

Related Articles

Back to top button